Dard Bhari shayari in hindi

Dard Bhari shayari in hindi

Dard Bhari shayari in hindi


Dard Bhari shayari in hindi friends, if your heart is broken by anyone or you are sad in any way, then keep reading for you Dard Bhari shayari in hindi, and Share on Whatsapp

दिल अमीर और मुकद्दर गरीब था अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था लाख कोशिश करके भी कुछ कर ना सके हम घर पर चलता रहा और समुंदर भी करीब था

मैं तेरा हो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाए कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारे आप हमसे लिपट कर रोए और हम खामोश हो जाएं।

करोगे याद गुजरे जमाने को तरस जाओगे हमारे साथ एक पल बिताने को फिर आवाज दोगे हमें वापस बुलाने को और हम कहेंगे दरवाजा नहीं है कब्र से बाहर आने को

सोचता हूं अब मैं भी सीख लूं यारों बेरुखी वह करना सबको मोहब्बत देते देते मैंने अपनी कदर खो दिया

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता।

जब इंसान का स्वार्थ पूरा हो जाता है तब वह आपसे मिलना तो दूर आपसे बात करना भी छोड़ देते हैं


रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि आंसू तभी आते हैं जब कोई अपना दर्द देता है।

कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते हैं चंद दिनों में अपने ही अपनों को भूल जाते हैं कोई नहीं रोता उम्र भर किसी के लिए वक्त के साथ आंसू भी सूख जाते हैं।

Dil toot Gaya Best Dard bhari Shayari

जो रिश्ते दिल में पला करते हैं सिर्फ वही चला कहते हैं आँखों से पसंद करके बनने वाले रिश्ते वक्त वक्त पर बदला करते हैं

दिल के आईने में खूबसूरत दिखे तो जाने वरना चेहरे पर मेकअप के परदे डालकर जाने वाले तो बहुत है

उसके दामन में रुसवाई बेशुमार हो जो दिल दुखाए मेरा उसे उस जैसा से प्यार हो।

Dard bhari Shayari in Hindi for girlfriend

मेरे 👨‍💼अन्दर की उदासी 💔काश कोई पढ ले, ये हसता हुआ चेहरा तो जमाने के लिये है😂

बडी बरकत है तेरे 👩इश्क़ मे जबसे हुआ है, और कोई दर्द ही नही होता😂💖💔

“पता है” हम आज तक कभी किसी… चीज के लिये नही तरसे, पर एक तुझ👨‍💼 से बात करने के लिये तरस जाते है यार💔😂👩

जरूरी नही हर टूटा हुआ इन्सान आपको रोता हुआ मिले, कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते है😂👩💔

किसी को पानी लेने भेजो तो वो पहले खुद पीता है, यह जिन्दगी है जनाब, यहा हर कोई पहले अपने लिये जाता है 💑💔👩

किसी की बजबूरी का माजाक मत बनाओ यारो…!! जिन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है💔😂💖

पत्थर नही हू मै, मुझमे भी नमी है, दर्द बयां नही करता बस इतनी सी कमी है…😢💘🙏

मेरे बाद अगर किसी को मुझ जैसे पाओ… तो एक बात का ध्यान रखना… उसके साथ मुझ जैसा मत करना😢💑💘😂

Post a Comment

Previous Post Next Post